गोमिया। गोमिया के कसवागढ़ स्थित अनाथों और वृद्धों के हिट में काम करने वाली माहेर संस्था में बाल दिवस के अवसर पर अनाथ बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बोरा रेस, बैलून फोड़ प्रतियोगिता, बिस्किट रेस एवं महिलाओं के लिए पैदल चाल रेस एवं चम्मच रेस सहित म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया। वही साथ ही साथ नृत्य गीत एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इसी प्रकार संस्था के कर्मचारियों ने स्वागत गीत बच्चों का स्वागत किया। मौके पर रश्मि जैन एवं नादिरा अयूब ने खाद्य सामग्री वितरित किया। सरकारी शिक्षिका रश्मि जैन ने कहा कि "आप सभी बच्चे देश का भविष्य हो" और उन्हे अच्छे से पढ़ने एवं देश के लिए अच्छा इंसान बनने की सलाह दी।
मौके पर माहेर के इंचार्ज राजेश कुजूर, सुप्रिया बोदरा, तैयब, रोशनी कुमारी, शिवरानी, हेमंत कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।