गोमिया। गोमिया बीडीओ कपिल कुमार और सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने रविवार को गोमिया में कोविड-19 के कारण हालात और कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में बीडीओ ने गोमिया में जारी वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े तमाम मसलों पर चर्चा की और टीकाकरण व कोविड टेस्टिंग की प्रक्रिया में और तेजी लाने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने गांवों में घर-घर कोरोना टेस्टिंग और सर्विलांस पर जोर दिया वहीं क्षेत्र में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत बताई है। बीडीओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बैठक में वैक्सीनेशन को लकर सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी विभाग एक साथ मिलकर काम करें।
उन्होंने सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया। इसके अलावा बीडीओ ने सहिया दीदी और आंगनवाड़ी वर्करों को सभी अनिवार्य जरूरतों को पूरा करने और सशक्त बनाने का जिक्र भी किया।
उन्होंने कहा कि गोमिया में फर्स्ट व सेकंड डोज की कुल 1,68,594 वैक्सीनेशन की खुराक दी जानी है। उल्लेखनीय है कि गोमिया में अब तक फर्स्ट डोज कुल 81,511 व सेकंड डोज 23,721 दी गई है, जो कुल संख्या फर्स्ट डोज 48% व सेकंड डोज 29% है।
बीडीओ कपिल कुमार ने खासकर खाद्य आपूर्ति के लाभुकों और मौजूदा चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों और वोटरों से वैक्सीनेशन करा लेने की अपील की ताकि खाद्यआपूर्ति योजना का संचालन व चुनावी प्रक्रिया निर्बाध पूरी की जा सके।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, सीडीपीओ अलका रानी, शिक्षा विभाग से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेश प्रसाद, रोजगार सेवक विनय कुमार गुरु, पवन कुमार, नरोत्तम कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया मौजूद थे।