गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत गोमिया बैंक मोड़ स्थित पुल में शुक्रवार अहले सुबह एक मारुती सुजुकी JH09AV 6579 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में वाहन पुल में गिरने से बच गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मारुती सुजुकी JH09AV 6579 एक बच्चा, दो महिला सहित छः लोग सवार थे। जो उत्तर प्रदेश के कछोचा से असनापानी लौट रहे थे तभी दुर्घटना घटी। जिससे आईईएल कंपनी के सीएसआर मद से लगा पेयजल टेप क्षतिग्रस्त हो गया वहीं सेफ्टी पाइप सहित दीवार का हिस्सा पुल में जा गिरा। चालक खालिद बताया कि रात के अंधेरे में साफ नहीं दिखाई दिया जिस कारण दुर्घटना घटी। दुर्घटना में मारुति भी क्षतिग्रस्त हुई है और कार स्टार्ट नहीं हो सका था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर पेयजलापूर्ति का टेप व सेफ्टी पाइप सहित दीवार नहीं होती तो चार पहिया वाहन पुल में गिर जाता। बताया कि गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
आईईएल थाना पुलिस मामले जांच में जुटी है।