गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चेलियाटांड़ की एक विवाहिता ने चतरोचट्टी पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक भुनेश्वर तुरी (22) पर बीती 8 नवंबर को बाजबरन दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता ने आवेदन में पुलिस को बताया कि उक्त नियत तिथि को जब वह घर से कुछ दूरी पर गोबर फेंकने गई थी। इसी क्रम में युवक भुनेश्वर उसे पकड़ कर बाजबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी भुनेश्वर से पर माह पूर्व भी आपत्तिजनक अवस्था में फोटो खींचने व उसे वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
इससे इतर विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी के छः साल हो गए पति बाहर में काम करते हैं। आरोपी युवक से दो माह पूर्व परिचय होने और मोबाइल नंबर देने की बात भी महिला ने कही। कहा कि बातचीत के दौरान पिछले माह भुनेश्वर महिला को अपने घर मिलने के लिए भी बुलाया और युवक महिला को महिला को पकड़कर फोटो खींचकर और फेसबुक स्टेटस में वायरल कर दिया।
इधर चतरोचट्टी पुलिस ने आरोपी युवक भुनेश्वर तुरी को उसके ही आवास से गिरफ्तार कर गुरुवार को मेडिकल उपरांत तेनुघाट जेल भेज दिया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।