गोमिया। गोमिया प्रखंड के कोनार नदी तट पर बने छठ घाट में उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान पटाखा चला रहे खम्हरा निवासी उदय ठाकुर के पुत्र सुमित कुमार ठाकुर का पटाखा से एक आंख और चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। घटना के बाद परिवार के लोग उसे आईईएल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकिसकों ने प्राथमिक जांच व उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक बताते हुए बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया है।
घायल के चाचा बालदेव ठाकुर ने बताया कि ने बताया कि पूरा परिवार छठ मनाने में जुटा था, सूर्य को अर्घ्य देने की सारी तैयारियां की जा रही थी। इसी बीच सुमित पटाखा फोड़ रहा था, लेकिन पटाखा ऊपर नहीं जाने के बजाय नजदीक जमीन पर ही फट गया, इस दौरान ही उसके बाई ओर के आंख सहित चेहरा झुलस गया।