बैंक अधिकारियों ने शिविर आयोजित कर सीआरपीएफ जवानों को साइबर जागरूकता का पढ़ाया पाठ, कहा- किसी भी अंजान नंबर से मिले लिंक, वेबसाइटों व लॉटरी पाने जैसी एसएमएस से रहें सावधान, भूलकर भी नहीं करें क्लिक
गोमिया। गोमिया के स्वांग स्थित सीआरपीएफ कैंप में 26वीं बटालियन के सी कंपनी के जवानों को साइबर ठगी से बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा की ओर से मंगलवार को साइबर क्राइम अवेर्नेस शिविर का आयोजन किया गया। कैंप के शहीद बिनोद यादव मनोरंजन कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में एसबीआई के गोमिया शाखा प्रबंधक राजकुमार प्रसाद ने सीआरपीएफ के जवानों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए कई तरह के उपाय बताए और विचार साझा किया। शाखा प्रबंधक ने खास तौर पर सतर्क रहते हुए बताया कि किसी प्रकार की अनावश्यक मोबाइल में भेजे गए ऑनलाइन लिंक, साइट, ई मेल, लॉटरी, ऑफर वाले एसएमएस आदि से छेड़छाड़ व क्लिक करने से बचे। किसी भी परिस्थिति में निजी डेटा, ओटीपी किसी अन्य से शेयर नहीं करें। अगर किसी प्रकार की लिंक अथवा अन्य माध्यमों से बैंक संबंधी जानकारी मांगी जाए तो सीधे बैंक से संपर्क करें या एसबीआई कस्टमर केयर से बात करें। वहीं शाखा प्रबंधक ने जवानों द्वारा बताई गई समस्याओं को भी सुना और उसका निराकरण बताकर उन्हें संतुष्ट किया।
मौके पर इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पांडेय, एसआई राजेंद्र, पुरषोत्तम कुमार, एएसआई राजेश कुमार, के दत्ता, सिपाही धर्मवीर, नागेश राव, सृष्टि बाउरी, रविकांत चौहान, संदीप कुमार, नुरुल हक, के चिन्मया आदि शामिल थे।