गोमिया। सीआरपीएफ की 26 वीं बटालियन के ई कंपनी के द्वारा गोमिया प्रखंड के जरकुंडा व कोनार डैम के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई की गयी। सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल के नेतृत्व में जवानों ने जारकुंडा, कोनार डैम व कोनार नदी स्थित छठ घाट व छठ व्रतियों के आवागमन सड़क मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया। जवानों ने छठ घाटों की सफाई के अलावा स्थानीय लोगों के द्वारा बनाये जा रहे पंडाल एवं घाट निर्माण में भी शारीरिक सहयोग किया।
इस दौरान सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल ने छठ की शुभकामनाएं देते हुए पोलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने दायित्वों के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़ी हर गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है।
स्थानीय लोगों ने भी सीआरपीएफ के इस प्रयास की सराहना की. मौके पर एएसआई मनोज कुमार, कांस्टेबल जयवीर गुरिया, टी संगमेश तूफान जैना, सतीश कुमार, मार्शल बासुमतुरी आमजन में मुकेश कुमार, राजेश कुमार, गोपाल साव, कृष्णा हांसदा, लखन महतो, संतोष सोरेन समेत सीआरपीएफ के कई अधिकारी व जवान शामिल थे।