गोमिया। गोमिया के होसिर स्थित बोकारो नदी में "संस्कार छठ पूजा समिति" के सदस्यों ने मंगलवार को छठ घाटों की साफ सफाई व साज सज्जा को अंतिम रूप देने के लिए जुटे और विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया। होसिर पूर्वी पंचायत प्रधान रामलखन प्रसाद की अगुवाई में समिति सदस्यों ने छठ पूजा व्रतियों के लिए फल-फूल, नारियल दूध जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई। कहा कि सड़कों पर तोरणद्वार, पर्याप्त लाइट और साउंड की व्यवस्था की गई है वहीं व्रतियों के लिए अस्थायी रूप से चेंजिंग रूम का निर्माण कराया गया है।
मौके पर विशाल कुमार वर्मा, शिवशंकर जयसवाल, सुनील राम, कुंदन प्रसाद, धीरज कुमार, बंशी कुमार, विमल कुमार, किशोर कुमार साव, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।