गोमिया: गोवर्धन पूजा के मेले में घुसे नशेड़ियों ने पुलिस वाहन पर किया पथराव, कांच क्षतिग्रस्त, पुलिस ने सरकारी कार्य मे बाधा, व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के रहावन ओपी क्षेत्र अंतर्गत हुरदाग बस्ती में बीते शनिवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर हुए मेले का आयोजन पर रहावन पुलिस द्वारा सख्ती के साथ भीड़ नहीं लगाने के निर्देश के बाद अज्ञात उपद्रवियों द्वारा हुए उपद्रव मामले में रहावन ओपी प्रभारी नबी हसन खां ने 8-10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को ज्यों ही हुरदाग बस्ती में मेला लगने की सूचना मिली तो ओपी प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और सजी दुकानों और लगी भीड़ देख मेला समिति से पूछताछ की गई। पूजा समिति की ओर से पुलिस को मेला समाप्त करने की सूचना दी गई। इसी दौरान पुलिस द्वारा लगी भीड को खाली कराने के क्रम में 8-10 अज्ञात लोगों द्वारा पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया जाने लगा।
पुलिस के अनुसार उसी अज्ञात लोगों में से कुछ के द्वारा ईंट पत्थर फेंकने के क्रम में सरकारी वाहन बोलेरो संख्या BRO1PH-3858 का आगे का शीशा एवं लुकिंग ग्लास क्षतिग्रस्त हो गया।
तत्पश्चात पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया तो ये सभी अंधेरे का फायदा उठाकर नदी के तरफ भाग गये पुछ-ताछ करने पर पता चला कि ये सभी रामगढ़ जिला के घाटो ओपी क्षेत्र के ईचाकडीह ग्राम के रहने वाले है।
पुलिस ने इस संदर्भ में सरकारी कार्य में बाधा डालने गाली गलोज करने एंव सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने एवं नाजायज मजमा लगाने के आरोप में 08-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीडीपीओ बेरमो सतीश चंद्र झा ने बताया कि घटना मेले में सीमांत क्षेत्र रामगढ़ जिले के कुछ नशेड़ी घुस गए थे। पुलिस द्वारा उसे निकालने के क्रम में उनके द्वारा पत्थरबाजी की गई जिसका एक पत्थर गाड़ी के शीशा में आकर लगने से शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लोगों की पहचान करने में जुटी है, कार्रवाई की जाएगी।