गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलुंग पंचायत अंतर्गत पकियाटांड़ गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों तालाब में डूबकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पकियाटांड़ गांव निवासी भुनेश्वर महतो 35 वर्ष बीती शाम अपने एक पड़ोसी मित्र के साथ शौच के लिए गया था। इसी दौरान वह गांव के हीं सिमरादोहर नामक तालाब फिसलकर गिर गया। भुनेश्वर को तालाब में उतराया देख उसके पड़ोसी मित्र ने तैरने नहीं आने के कारण आस-पास के लोगों को इसकी सूचना दी।
सूचनोपरांत स्थानीय लोग सहित घर वाले तालाब में डूबे उक्त युवक की खोजबीन में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भुनेश्वर शाम मे पड़ोस में चल रहे मृत्य भोज कार्यक्रम से लौटा था जिसके बाद उक्त घटना घटी। स्थानीय स्तर पर घंटों खोजबीन के बावजूद रात और अंधेरा होने के कारण स्थानीय मछुआरों के प्रयास पर भी युवक को नहीं खोजा जा सका। दूसरे दिन सुबह पुनः खोजबीन को गति दी गई जिसके लगभग 12 घंटे बाद तालाब में डूबे युवक का शव मिल सका। जिसके बाद लोहे की झागर के सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला जा सका। तालाब से शव मिलने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कप मच गया। तालाब के किनारे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। लोग लोग भूत प्रेत व तरह तरह की बाते करने लगे। युवक के तालाब में डूबने की सूचना चतरोचट्टी पुलिस को दे दी। घटना के बाद पिता रति महतो, माता कांति देवी, पत्नी सरिता देवी सहित 4 मासूम बच्चों व परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने इस प्रकार की लिखित सूचना व आवेदन को अप्राप्त बताया है। बताया कि यदि आवेदन प्राप्त होता है तो निश्चित तौर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।