गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत जोबेड़ा में एक 25 वर्षीय महिला को देवर ने कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। आईईएल थाना पुलिस घायल महिला को प्राथमिक इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। महिला के पति मुकेश यादव ने बताया कि देर शाम उसके पिता से किसी बात को लेकर छोटा भाई विवाद करने लगा। बीच बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी गुड़िया देवी पर छोटा भाई अचानक हमला कर दिया। बताया कि पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। घटना में मुझे भी हल्की चोटें आई है।
प्राथमिक इलाज कर रही महिला चिकित्सकों ने घायल महिला गुड़िया देवी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।
मौके पर मौजूद आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन अप्राप्त है। आवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।