गोमिया में जमीन और संपत्ति में हिस्सेदारी पाने के लिए रात के अंधेरे में घर में घुसकर युवक की हत्या, हत्यारे फरार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए तेज
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कढ़मा में बीती रात घर में सो रहे एक युवक की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची चतरोचट्टी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कढ़मा निवासी मोहन महतो (40) अपने वृद्ध मां खिरिया देवी के साथ बीती रात भोजन के उपरान्त अपने कचिया मकान में सो रहे थे। घर फांदकर पीछे के रास्ते घर में घुसकर दो लोगों ने युवक मोहन महतो की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी।
गोद लिए बेटे ने की सगे बेटे की हत्या
मृतक मोहन की वृद्ध मां खिरिया देवी ने बताया कि जमीन और संपत्ति विवाद में बेटा बनकर वर्षों तक साथ रहने वाले पलायित मजदूर मनोज महतो ने ही अपने रिश्तेदारों के द्वारा घटना को अंजाम दिया है। खिरिया देवी ने बताया कि वर्षों पूर्व उसका सगा पुत्र मोहन उससे बिछड़ गया था। जब वह अपनी गृहस्थी चलाने के लिए हिमाचल प्रदेश के किसी चाय बागान में चायपत्ती तोड़ने का कार्य करती थी उस वक्त मनोज से उसकी मुलाकात हुई थी और बिछड़े बेटे की कमी को पूरा करने के लिए उस मनोज को अपने साथ ले आई और साथ रहने लगी। बताया कि मनोज वहां कूड़ा कबाड़ी चुनने का काम करता था।
वृद्धा खिरिया ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसका बिछड़ा सगा पुत्र मोहन महतो उसके घर लौट आया। बताया कि मोहन गुजरात मे मजदूरी का कार्य करता था व वहीं विवाह कर गृहस्थी भी बसा ली थी।
सगे पुत्र मोहन के लौट आने के बाद शुरू हुआ विवाद
मोहन के लौटने के बाद साथ रह रहे मनोज में विवाद शुरू हो गया जो गहराते चला गया था। बताया कि जब गोद लिए बेटे मनोज को बंटवारे से बेदखल कर दिया तो एक दिन अचानक मनोज अपने पूरे परिवार के साथ कढ़मा गांव छोड़कर चला गया। वहीं दो वर्ष से साथ रह रहे सगे बेटे के बारे में बताया कि धनकटनी के बाद वह भी गुजरात जाने की बात कह रहा था। इसीबीच बीती रात यह घटना घटी। बताया कि बीती रात गोद लिए बेटे मनोज ने हीं अपने रिश्तेदार क्रमशः औरा पोखरिया निवासी अपने साला प्रकाश महतो व चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़की सीधाबारा कसियाडीह निवासी टेकलाल महतो दामाद के द्वारा घटना को अंजाम दिया। बताया कि पहले मुझे दरवाजा खोलने के लिए कहा गया, जब मैंने दरवाजा नहीं खोला और सुबह आने की बात कही तो दोनों लोग कचिया मकान के कोठा के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया। पहले मुझे गला दबाकर मारने का प्रयास किया जब मैं अचेत बेहोश हो गई तो मुझे मरा हुआ समझकर मेरे बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दिया।
इससे पूर्व भी मारने की हुई थी कोशिश
वृद्ध महिला ने बताया कि बीती रात जो घटना घटी इससे पूर्व भी इन लोगों द्वारा रात के अंधेरे में हमारे मकान में पहुंचकर मकान में दस्तक दी गई थी। परंतु किसी प्रकार उक्त घटना विफल रही।
सूचना पर पहुंची चतरोचट्टी थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। इस मामले में चतरोचट्टी पुलिस ने मृतक की मां खिरिया देवी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला साजिशन है। बताया जा रहा है कि मृतक लम्बे समय से गुजरात में रह कर कमाता था। करीब दो साल पहले घर लौट आया और पुनः गुजरात जाने वाला था।
इस सबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक के मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। हत्या में संलिप्त हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।