गोमिया। गोमिया के आईईएल, बैंक मोड़, स्टेशन रोड, होसिर, साड़म, स्वांग, हजारी आदि क्षेत्रों में रविवार को करवाचौथ पर्व धूमधाम से मनाया गया। पति-पत्नी के अटूट प्रेम के प्रतीक करवाचौथ पर्व को लेकर क्षेत्र की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने सज-धज कर अपने पति के लिए व्रत रखा और दिन में करवाचौथ की कथा सुनी।
कथाकर्ता परमजीत कौर सलूजा ने बताया कि हिंदू संस्कृति में करवा चौथ के व्रत का बड़ा महत्व है। इस दिन सुहागिन दिन भर भूखी प्यासी रहकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। रात को चांद का दीदार कर अर्घ्य देकर अन्न-जल का ग्रहण करती है। बताया कि इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के साथ-साथ परिवार की भी सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं।
मौके पर पिंकी खनूजा, कृति खनूजा, गुरु चरण कौर सलूजा, पूजा शर्मा, राजवंत कौर, पिंकी देवी, रितिका खनूजा, प्रभा देवी, गीता यादव, प्रीति लाल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।