लगातार दूसरी सप्ताह सब्जी लेने गए शख्स की आईईएल बाजार से बाइक चोरी, भुक्तभोगी ने थाने में की इत्तिला, वर्ष 2021 में आईईएल थाना क्षेत्र के गोमिया बैंक मोड़ से 8 जबकि आईईएल बाजार से 4 बाइक की हुई है चोरी, कुल 12 बाइक की हुई चोरी, उद्भेदन एक भी नहीं
गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल में लगने वाले साप्ताहिक रविवार हाट बाजार से इस बार खम्हरा निवासी लालदेव रविदास का बाइक JH10AD 4948 चोरी होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में भुक्तभोगी लालदेव ने आईईएल पुलिस को इत्तिला करते हुए बताया है कि जब वे बाजार में सब्जी ले रहे थे उसी वक्त अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो चोरी कर ली गई। बताया कि उनका बाइक के सभी ओरिजनल कागजात, लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक भी बाइक में हीं मौजूद थे। बताया कि घटना के बाद बाइक को घंटों अपने स्तर से खोजबीन भी की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इस संबंध में भुक्तभोगी ने आईईएल थाने से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आईईएल थाना क्षेत्र से वर्ष 2021 में बाइक चोरी की बारहवीं घटना है। गोमिया बैंक मोड़ से 8 जबकि आईईएल बाजार से 4 बाइक की चोरी अब तक हो चुकी है।
पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई, लग रहे आरोप
खम्हरा के लालदेव की स्पलेंडर प्रो बाइक चोरी होने के बाद सूचनोपरांत पहुंची आईईएल थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन बिना हैंडिल लॉक किए बाइकों को जब्त किया। इस दौरान बाजार से सब्जी खरीद चुकी महिला बिंदु देवी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बिना वजह उसकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया कि उसके पति बाइक के समीप खड़े थे फिर भी बाजबरन उसकी बाइक को अपने कब्जे में ले लिए। वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने हैंडिल खुली रहने के कारण मोटरसाइकिलों की चोरियां बढ़ने की दलील दी है।
क्या कहते हैं ग्रामीण ?
रविवार को बाजार पहुंचे करमाटांड़ के गंदौरी राम ने बताया कि थाना क्षेत्र में संचालित जुआ अड्डों के फलत: बाइक चोरी की घटना संभावित है। जिस प्रकार से थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं निश्चित तौर आईईएल थाना क्षेत्र में पुलिसिंग पर सवाल उठाती है।
इसीप्रकार खम्हरा के प्रमोद कुमार ने बताया कि आईईएल पुलिस बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है। लगातार बाइक की चोरियां बढ़ रही है परंतु एक भी मामले में उद्भेदन नहीं हो सका है। उन्होंने जिले के एसपी से संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरों से लेश करने सहित अन्य जरूरी कार्रवाई की मांग की है।