धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत मामला: तेनुघाट कोर्ट में जज के कार्यकाल के दौरान उनसे जुड़े मामलों तक पहुंची CBI, CBI की टीम गोमिया में आधा दर्जन से अधिक लोगों को थाने बुलाकर की पूछ-ताछ
गोमिया। धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले की चल रही सीबीआई के जांच में अब एक नया मोड़ आ गया है। मौत के मामले में सीबीआई (CBI) अब तेनुघाट कोर्ट जज उत्तम आनंद के दिए कार्यकाल और उनसे जुड़े मामले से संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।
शनिवार को सीबीआई द्वारा जज उत्तम आनंद मौत के जांच पड़ताल के दायरे को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई की एक टीम गोमिया पहुंची।
जानकारी के अनुसार गोमिया पहुंची सीबीआई के चार सदस्यीय टीम ने तेनुघाट कोर्ट में जज से जुड़े मामले में शामिल लगभग एक दर्जन लोगों को गोमिया थाना बुलाकर घंटों पूछ-ताछ की। पूछ-ताछ के लिए थाने बुलाए गए सभी संदिग्ध लोग गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया, होसिर, साड़म, तुलबुल, सिंयारी के हैं। वहीं बुलाए गए कुछ लोगों की उपस्थिति नहीं होने की भी खबर है।
इस दौरान हत्याकांड की कार्रवाई को पूरी करने पहुंची सीबीआई की चार सदस्यीय टीम मीडिया को कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिए। सीबीआई की टीम ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
बता दें कि धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में शुक्रवार 22 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान रांची हाईकोर्ट ने मामले में जांच कर रही सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि इस केस में सीबीआई "बाबू" की तरह काम कर रही है। इतना ही नहीं कोर्ट ने 29 अक्टूबर को सीबीआई डायरेक्टर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। जिसके बाद शनिवार को सीबीआई के द्वारा गोमिया पहुंचकर कृत कार्रवाई की गई।