गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत लोधी पंचायत अंतर्गत कुर्कनालो बाजार में गत 19 अक्टूबर की शाम मोबाइल फोन चोरी के मामले में ग्रामीणों ने जिस युवक को पकड़कर चतरोचट्टी थाना को सुपुर्द किया था, उनके गुनाह कबूलनामे के बाद चतरोचट्टी पुलिस ने बाल सुधार गृह बोकारो भेज दिया है।
चतरोचट्टी थाना प्रभारी ने विवेक तिवारी ने बताया कि मामले में लोधी ग्राम निवासी गुलाम मुर्तजा अंसारी के द्वारा दिए आवेदन के आधार पर कृत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के दो नाबालिग युवकों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते पकड़ा गया था।
पुलिस की मानें तो ये चोर भले ही नाबालिग हैं, लेकिन ये इनकी पहली वारदात नहीं है। कुर्कनालो बाजार से नाबालिग चोरों ने इस घटना से पूर्व भी मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की है। पुलिस इन नाबालिग चोरों को न्यायिक अभिरक्षा में बोकारो के बाल सुधार गृह भेज दिया है।
बता दें कि मंगलवार को घटित मोबाइल चोरी की घटना में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर लगभग एक घंटे बंधक बनाए रखा था। उसके बाद एक अन्य नाबालिग युवक के साथ दोनों को चतरोचट्टी पुलिस को सौपा गया था।