गोमिया। सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन सीआरपीएफ 26वीं बटालियन कोनार डैम ई कंपनी के द्वारा कोनार डैम स्थित दामोदर घाटी निगम उच्च विद्यालय के परिसर में स्थानीय युवक व युवतियों को कैरियर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
सीआरपीएफ 26वीं ई कंपनी के सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल ने बताया कि शिक्षित युवाओं और युवतियों में भविष्य निर्धारण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। जिसके निराकरण को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देशन इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। बताया कि रविवार को हुए इस कार्यक्रम में जमनीजारा, जरकुंडा, कढ़मा, चिलगो के दर्जनों अभ्यर्थी शामिल हुए जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने उचित परामर्श दिया।
मौके पर सिपाही चंदन पांडेय, विशाल कुमार पांडेय, अरुण कुमार और विद्यालय के शिक्षक तोहिद अंसारी उपस्थित थे।