गोमिया के चुट्टे में घुसा झुंड से बिछड़ा हाथी, कई दीवारों को किया ध्वस्त, फसलों को रौंदा, किसानों द्वारा ट्रेक्टर का साइलेंसर खोलकर हाथी को भगाया तो मध्य रात्रि पैसरा गांव में कचिया मकान को किया क्षतिग्रस्त, बची जान
गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती चुट्टे पंचायत अंतर्गत तुइयो गांव में रात झुंड से बिछडे एक जंगली जंगली हाथी के प्रवेश से गांव में हड़कंप मच गया। अचानक हाथी की गर्जना और गिराए गए दीवार की आवाज सुनकर ग्रामीण सहमे हुए सुरक्षित ठिकानों और पक्के मकानों में दुबक गए। वहीं कुछ ग्रामीणों और खेतिहर किसानों द्वारा अपने ट्रेक्टर का साइलेंसर खोलकर हाथी को भगाया तो मध्य रात्रि बिछड़ा हाथी कर्रीखुर्द पंचायत के कुर्कनालो टोला पैसरा निवासी मनीराम मांझी का कचिया मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।
तुइयो के स्थानीय ग्रामीण किसानों तालेश्वर महतो ने बताया कि देर रात ग्रामीणों द्वारा एक हाथी को देखा जा रहा है, संभावना है कि झुंड से बिछड़ने के बाद वह गांव में घुसकर उत्पात मचा रहा है। बताया कि हाथी के द्वारा चंद्र भूषण महतो, गिरधारी महतो और दामोदर महतो का दीवार ध्वस्त हुआ है। वहीं कुछ अन्य किसानों के केले, लाहर, आलू और उड़द आदि फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। पैसरा में क्षतिग्रस्त कचिया मकान की गृहणी मनीराम की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि घर मे सभी लोग से हुए थे। हाथी द्वारा मकान में ठोकर मारने से मकान का ऊपरी हिस्सा भरभराकर गिर गया आवाज सुनकर ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाना शुरू किया। आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह उसे वहां से भगाया, बताया कि हाथी के प्रवेश के बाद पूरा गांव सुनसान है। बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दे दिया गया है। बताया कि पर्याप्त सामानों टॉर्च, ढोल, पटाखों के आभाव में कुछ ग्रामीणों और किसानों द्वारा जान हथेली में रखकर हाथी को भगाने के जुगाड़ी प्रयास भी किए जाते हैं।