गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल में लगने वाले साप्ताहिक रविवार हाट बाजार से स्वांग न्यू माइनस निवासी सुकुमार पाल का बाइक JH09Z 3884 चोरी होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में भुक्तभोगी सुकुमार ने आईईएल पुलिस को दिए इत्तिला करते हुए बताया है कि जब वे बाजार में सब्जी ले रहे थे उसी वक्त अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक हीरो पेशन प्रो चोरी कर ली गई। बताया कि उक्त बाइक उसकी नहीं है वह स्वांग के अपने मित्र राजेश पंडित से मांग कर बाजार सब्जी खरीदने आए थे। बताया कि घटना के बाद बाइक को घंटों अपने स्तर से खोजबीन भी की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इस संबंध में भुक्तभोगी ने आईईएल थाने से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आईईएल थाना क्षेत्र से वर्ष 2021 में बाइक चोरी की ग्यारहवीं घटना है।