गोमिया। आतंकियों द्वारा कश्मीर में हुई आम नागिरकों की धर्म पूछकर हत्या निश्चित रूप से टारगेटेड हत्या है, उक्त बातें विहिप के धनबाद विभाग के मंत्री विनय कुमार शनिवार की देर शाम गोमिया प्रखंड विहिप सह बजरंग दल के द्वारा निकाले गए पाकिस्तान विरोध प्रतिमार्च में कही।
उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी से धारा 370 हटने के बाद कुछ कथित आतंकी शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं और कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। कहा कि इस सप्ताह श्रीनगर में हुए आतंकी हमलों में कई नागरिक मारे गए हैं। एक कश्मीरी पंडित फार्मासिस्ट, एक स्कूल के प्रिंसिपल, एक शिक्षक और दो अन्य लोगों को मारा गया है। इस तरह की कायरता के साथ टारगेटेड हत्या से लोगों में गुस्सा है, यही कारण है कि बजरंगदल सह विश्व हिंदू परिषद भी इसका पुरजोर विरोध करता है।
पाकिस्तान विरोध प्रतिमार्च की अध्यक्षता कर रहे विहिप के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष सुजीत अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या के विरोध में लोगों ने गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका है। कार्यक्रम में मौजूद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।
मौके पर विहिप के बोकारो जिला सह मंत्री महेश स्वर्णकार, जितेंद्र कुमार ठाकुर, बजरंगदल प्रखंड संयोजक अमित रवानी, आरएसएस के शंकर प्रसाद वर्मा, भाजपा के पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोहन राम, रोहन बरेठ, किसन कुमार आदि शामिल थे।