गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत वनबी स्वांग निवासी केशु कुमार की पत्नी शांति देवी ने गोमिया थाने में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ एक साजिश के तहत अपना ट्रेक्टर हड़पने का मामला दर्ज कराया है।
भुक्तभोगी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि बीते 10 अक्टूबर 2020 को गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग महाबीर स्थान निवासी गौतम कुमार एवं चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के अर्जुन करमाली अन्य दो लोगों क्रमशः (गारंटर के रूप में) टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी महेश कुमार एवं राजेश कुमार को लेकर मेरे आवास पर आए और मेरे ट्रेक्टर JH09AK 9973 को अच्छी कीमत देकर खरीदने की बात कही।
भुक्तभोगी ने बताया कि 13 अक्टूबर 2020 को हुए एकरारनामा के अनुसार 4 लाख 15 हजार रुपये में ट्रेक्टर का सौदा तय हुआ। जिसमें 80 हजार रुपए नकद एवं 40 हजार रुपए बैंक एकॉउंट में ट्रांसफर करने तथा शेष बचे रकम को दो माह के भीतर देने और गाड़ी के कागजात हस्तांतरण पर सहमति हुई थी।
बताया कि एकरारनामा में अंगूठे के निशान लगाने के बाद उक्त खरीददारों द्वारा उन्हें मात्र 65 हजार रुपए का भुगतान किया गया शेष 15 हजार एक दिन बाद देने की बात कही गई। बताया कि भरोसे पर उन्हें ट्रेक्टर ले जाने दिया। पुलिस को बताया कि काफी दिन गुजर जाने के बाद बकाया बकाया राशि की मांग करने लगी तो उक्त लोगों द्वारा अब मारपीट और गाली गलौच किए जाने का आरोप लगाया है।
गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।