आईईएल, सीसीएल, टीटीपीएस व ओएनजीसी के विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए माकपा का प्रतिनिधि मंडल गोमिया सीओ को मिला कहा कि गैरमजरूवा जमीन का रसीद निर्गत हो
गोमिया। भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर के नेतृत्व में गोमिया के अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो से मुलाकात कर अपने पांच सुत्री मांगपत्र को सौपा।
ठाकुर ने कहा कि जिस गैरमजरूवा जमीन पर रैयत वर्षों से रह रहे हैं उन्हें कंपनियों के द्वारा जबरन हटाया जा रहा है। इसलिए पार्टी मांग करती है कि गैरमजरूवा जमीन का रसीद निर्गत किया जाय एवं विस्थापन निति के तहत उन्हें भी मुआवजा एवं रोजगार दिया जाए। कहा कि वन भूमि की परती जमीन पर जो वर्षों से काबिज है उन्हें उस जमीन का मालिकाना हक दिया जाना चाहिए।
इसीप्रकार गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने गोमिया सीओ से गोमिया में बनने जा रहे रेलवे ओवरब्रिज की चिन्हित जमीन का मुवाअजा रैयतों को दिलाने सहित गोमिया में बड़े पैमाने पर चल रहे जमीन की अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।
वहीं अचंलाधिकारी टोपनो ने पार्टी के सभी मांगो पर गंभीरता से विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमण्डल में माकपा के राज्य कमिटी सदस्य श्याम सुंदर महतो, माकपा नेता विनय महतो, लखन महतो, अजय कुमार आदि शामिल थे।