गोमिया। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) के केंद्रीय आह्वान पर गोमिया शाखा के अभिकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर शखा परिसर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की।
गुरुवार को शाखा सचिव जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों और अभिकर्ताओं ने एलआईसी शाखा पर मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि लियाफी के केंद्रीय आह्वान पर मांगों को लेकर अभिकर्ता एक दिवसीय हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि मांगों में बीमा पर बोनस गारेंटेड करने, लेप्सेशन क्लाज हटाने, अभिकर्ताओं के मृत्यु पर परिवार सुरक्षा की गारंटी, अभिकर्ताओं के लिए पी.एफ.,पेंशन की व्यवस्था, बीमाधारकों के पालिसी लोन पर, व्याज राशि कम करने, कोविड महामारी के कारण क्लब मेम्बर्स को प्रमोशन देने आदि मांग शामिल है। प्रदर्शन में देवेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार, जितेंद्र त्रिवेदी, त्रिभुवन नायक, पवन कुमार, सुदेव उपाध्याय, प्रदीप यादव, उमा प्रजापति, बालदेव ठाकुर, शंकर झा, हीरालाल यादव, गोपी यादव, सुरेश राम, फिरोज आलम, मुरारी स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।