गोमिया : आगामी पंचायत चुनाव 2021 को लेकर गोमिया बीडीओ कपिल कुमार व सीओ संदीप अनुराग टोपनों की संयुक्त अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद गोमिया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को निदेश दिया गया कि पिछले चुनाव के आकलन तथा वर्तमान में गाव-पंचायतों की राजनीतिक, सामाजिक सरंचना के आधार पर संवेदनशीलता से संबंधित बूथों का प्रतिवेदन उपलब्ध करायें। बूथों का भौतिक सत्यापन करने तथा भवनवार बूथो की संख्या एवं संशोधित मतदान केन्द्रों की सूची बनाने को कहा गया।
बीडीओ ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का संवेदनशील, अति संवेदनशील एवं सामान्य बूथों का आकलन करने तथा चुनाव के दरम्यान कलस्टर सेंटरों का भौतिक सत्यापन एवं आवश्यकतानुसार नये कलस्टर सेंटरों की पहचान का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया। इसके अलावे बैठक में बीडीओ ने चुनाव को लेकर कई निर्देश दिए।
मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रफूल महतो, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया कुमार, महुआटांड थाना प्रभारी नीरज कुमार, चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी, आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, ललपनिया ओपी प्रभारी छोटेलाल पासवान, कथारा ओपी प्रभारी बबुआनंद भगत, रहावन ओपी प्रभारी नबी हसन खान, तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार, अहमद अली खान आदि उपस्थित थे।