गोमिया के एक विद्यालय में ओएनजीसी के सीएसआर मद से लगे डीप बोरिंग के मोटर, पानी टंकी, स्विच बोर्ड, वायरिंग नल सहित 5 पंखा और बिजली वायरिंग को उखाड़कर घर ले पारा शिक्षक, प्रभारी बीईईओ ने कहा होगी एफआईआर
गोमिया। गोमिया प्रखंड के जर्जर हालत बंद किए गए विद्यालय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरवाकोचा से विद्यालय के तत्कालीन सचिव सह पारा शिक्षक सेराज द्वारा विद्यालय में ओएनजीसी के सीएसआर मद से लगे डीप बोरिंग के मोटर, पानी टंकी, स्विच बोर्ड, वायरिंग नल सहित 5 पंखा सहित वायरिंग को उखाड़कर घर ले जाने मामला सामने आया है। आरोप है कि उखाड़ने से पूर्व तत्कालीन सचिव ने विद्यालय के वर्तमान अध्यक्ष सह आदिवासी युवक छोटेलाल मांझी को धोखे में रखा। अध्यक्ष ने कहा कि आरोपित पारा शिक्षक ने उनसे कहा कि सारे सामान ओएनजीसी को वापस करना है।
यह खुलासा विद्यालय प्रबंध संचालन समिति के वर्तमान अध्यक्ष छोटेलाल मांझी ने किया है। छोटेलाल ने बताया कि बीते दिनों उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरवाकोचा में भवन जर्जर होने के कारण विद्यालय को लगभग एक वर्ष पूर्व नव प्राथमिक विद्यालय भौराटांड़ में संचालन के लिए लाया गया। बताया कि जर्जर होने के कारण बंद पड़े उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरवाकोचा के पूर्व सचिव सह पारा शिक्षक सेराज द्वारा बीते 7 सितंबर को मुझे धोखे में रखकर ओएनजीसी के द्वारा विद्यालय में लगाए गए डीप बोरिंग के मोटर, पानी टंकी, स्विच बोर्ड, वायरिंग नल सहित 5 पंखा व वायरिंग को कबाड़ कर अपने साथ ले गए।
छोटेलाल बताया कि पारा शिक्षक सेराज के द्वारा यह कहा गया कि ओएनजीसी अपने द्वारा विद्यालय लगाए गए सामानों की मांग कर रहा है। जब मैंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही तो आरोपित पारा शिक्षक के द्वारा कहा गया कि उन्हें आदेश प्राप्त है।
उच्चाधिकारियों द्वारा आदेश प्राप्त होने के बाद अध्यक्ष द्वारा पूर्व सचिव को विद्यालय में लगे सामानों को जब पुनः विद्यालय में लगाने की बात की गई तो पारा शिक्षक सेराज आनाकानी करने व गोल मोल जवाब देने सहित ले गए सारे सामानों का निजी उपभोग करने का आरोप लगाया है
अध्यक्ष छोटेलाल मांझी ने बताया कि घटना की लिखित सूचना क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोमिया को दिया गया है।
इस संबंध में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी बीईईओ दिनेश मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। जल्द ही दोषी व आरोपित पारा शिक्षक पर एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।