गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती चुट्टे पंचायत चटनियां खरना गांव में बीती रात हुई बारिश के बाद एक कचिया मिट्टी के खपरैल मकान का मुख्य आधा हिस्सा भरभराकर गिर गया। परिणामस्वरूप घटना में किसान परिवार के चार सदस्य सहित एक दर्जन जानवर अंदर फंस गए।
मकान मालिक सह भुक्तभोगी किसान डेगलाल महतो ने बताया कि बीती देर रात मकान का मुख्य हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर जाने के कारण मुख्य द्वार बंद हो गया था जिससे उसका परिवार क्रमश: पत्नी चोहनी देवी, बेटी सरिता कुमारी, बबिता कुमारी एवं बेटा उपेंद्र कुमार घंटो घर के अंदर फंसे रहे। बताया कि वे गोमिया बाजार गए थे। लौटने पर घटना की जानकारी हुई तो पासपड़ोस के लोगों द्वारा रात्रि में ही किसी प्रकार जर्जर मकान के अंदर फंसे परिवार के सदस्यों को हाथ पकड़-पकड़ कर बाहर निकाला जा सका। वहीं सभी जानवर रात से घर के अंदर फंसे हुए थे जिसे सुबह मुख्य गेट से मलबा हटाकर निकाला गया। बताया कि स्थिति ऐसी थी कि मुख्य दरवाजा खोलते ही पूरा मकान गिर सकता है। संभावित दुर्घटना से पीड़ित परिवार पूरी तरह भयभीत है, कोई सदस्य अंदर नहीं जा रहा है। पीड़ित परिवार बीती रात से घर के बाहर है। बेघर होने से परिवार समेत जानवरों के खाना दाना की समस्या खड़ी हो गई है। भुक्तभोगी किसान ने बताया कि जानवरों ने 5 बकरियां 3 गाय अथवा 2 बैल उनके हैं जबकि उनके भाई सोनाराम महतो के 2 बैल बंधे हुए थे।