गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधी पंचायत के तीसरी गांव तुरी टोला में एक भतीजे द्वारा अपनी ही 48 वर्षीय दिव्यांग बुआ की हसुला से गला रेतकर हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तीसरी तुरी टोला निवासी आरोपी प्रकाश तुरी गुरुवार को साढ़े 11 बजे के बीच अपनी चचेरी बुआ गंगिया के मकान में पहुंचा और अचानक वहीं रखे सब्जी काटने वाले हसुला को उठाकर गला रेतकर हत्या कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर घर के भीतर व बाहर काम कर रही महिला व बच्चे ने जब मकान में पहुंची तो देखा कि दिव्यांग गंगिया का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ी है। वहीं आरोपी युवक प्रकाश खून से रंगे हाथ मे हसुला लिए वहीं पास में कुर्सी पर बैठा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिव्यांग की मौत घटनास्थल में ही हो चुकी थी। आरोपी प्रकाश भागे नहीं इसलिए उसे हमलोगों ने उसे घेर रखा था। जिसके बाद घटना की सूचना पास पड़ोस की लोगों व चतरोचट्टी पुलिस को दी गयी।
मौके पर पहुंची चतरोचट्टी पुलिस ने मृतक के परिजनों से प्राथमिक पूछताछ की कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है। वहीं आरोपित प्रकाश तुरी को गिरफ्तार कर लिया है।
मौके पर पहुंचे चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त हसुला (बैठी), मृतका का ब्लड सैम्पल सहित आरोपित के ब्लड युक्त हाथ मे लगे ब्लड का सैम्पल कलेक्ट किया गया है। जिसे मिलान के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। बताया कि युवक ने अपनी बुआ की हत्या क्यों किया है वह पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा किया है। बहरहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया गया है।
क्या कहती है आरोपित की मां ?
अत्यारोपित प्रकाश तुरी की मां भूलिया देवी ने बताया कि उसके पति अलख तुरी पलायित मजदूर हैं जो कलकत्ता में मजदूरी का कार्य करते हैं। प्रकाश तुरी कुछ दिन पूर्व ही कलकत्ता से करमा पर्व मनाने को लेकर लौटा था। बताया कि घटनाक्रम को अंजाम किस परिस्थिति में वे क्यों दिया यह समझ से परे है।