ओएनजीसी के गोमिया साइट से हुई बिछाए गए पाइपों की हुई चोरी, संबंधित ठेका कंपनी कोर्टेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के एचआर ने दर्ज कराई प्राथमिकी, 11 लाख का हुआ नुकसान
गोमिया। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ओएनजीसी के गोमिया साइट से बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा बड़ी संख्या में बिछाए गए पाइपलाइन को काटकर चोरी कर ले जाने का एक मामला सामने आया है। बता दें कि घटना के संबंध में ओएनजीसी के गोमिया साइट के कार्य निर्वहन में लगी संबंधित ठेका कंपनी कोर्टेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (CORRTECH INTERNATIONAL PVT LTD) के एच आर प्रभु उपाध्याय ने गोमिया थाना में इस बाबत केस दर्ज कराया है।
प्रभु उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि वे संबंधित ठेका कंपनी कोर्टेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में एच आर एडमिन के पद पर पदस्थापित है थाना क्षेत्र के मौजा गोमिया सिंगली टोला में ओएनजीसी के द्वारा पीआईएमपी एक्ट 1962 के अधीन गैस पाईप लाइन बिछाई गई थी परंतु बिछाये गए पाइप को किसी अज्ञात लोगों द्वारा पाईप को काट लिया गया है। वहीं रखे हुए अन्य पाइपों को भी उठा लिया गया है। ठेका कंपनी के एच आर एडमिन ने पुलिस को बताया कि उक्त पाइप लाइन मेन लाइन से वेल संख्या BE-60, 61 और 65 को जोड़ती है। वेल साइट तैयार नही होने के कारण पाइप को लोरिंग नहीं किया गया था पाइपो को वेल्डिग करके ROU मे रखी गई थी। जब मैं 06 सितंबर को वे साइट निरीक्षण गए तो वहां जो पाइप वेल्डिग करके रखी हुई थी उस पाइप को अज्ञात बदमाशों द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया है। एचआर के अनुसार बेल्डिग की गई पाइपो (CS PIPE-4x6.4 mm) की संख्या 58 थी। जबकि कुछ पाइप बेल्डिग करने के लिये ROU मे रखी हुई थी जिसकी संख्या 16 थी। बताया कि कुल पाइपों की संख्या 74 है। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 11 लाख रूपए है। एचआर ने थाना प्रभारी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।