गोमिया। गोमिया और साड़म जैन समाज की ओंर से धुर्वा मोड़ स्थित जैन मंदिर और साड़म स्थित दिगंबर जैन मंदिर में 10 दिवसीय दशलक्षण पर्व रविवार को अनंत चतुर्दशी के साथ संपन्न किया गया। इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई। महिलाओं व पुरूषों ने पहुंचकर भगवान महावीर की पूजा की। किसी के प्रति मन में बसे राग-द्वेष को तप, साधना, संयम के माध्यम से मन को निर्मल कर उसके प्रति मैत्री भाव बढ़ाने का संदेश दिया गया। अनंत चतुर्दशी के दिन प्रातः श्री जी के अभिषेक पूजन के बाद दोपहर जैन मंदिर से भव्य घटयात्रा निकाली गयी जो मंदिर से धुर्वामोड, बैंकमोड़ होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची। जिसमे समाज के दर्जनों श्रद्धालुओं ने केसरिया झंडे के साथ भगवान महाबीर के उपदेशों का नारा लगाते हुए चल रहे थे। इसमें मुख्य रूप से जैन समाज के माणिकचंद जैन, धर्मचंद जैन, विजय जैन, महावीर जैन, राजेन्द्र जैन, सुभाष जैन, सुरेश जैन, मनोज जैन, राजेश जैन, सुभाष सेठी, राजीव जैन, नरेंद्र जैन ,विक्की जैन, विकास जैन आदि शामिल थे।