गोमिया उप प्रमुख ने परिवार पर तेजाब फेंक कर जान से मारने की धमकी मामले में आईईएल पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार, अभद्र व्यवहार करने का भी मामला दर्ज कराया
गोमिया। गोमिया प्रखंड की उप प्रमुख मीना देवी ने आईईएल थाना के प्रभारी थाना प्रभारी सुरदीप महतो को स्वलिखित आवेदन देकर आईईएल गर्वमेंट कॉलोनी निवासी रत्नेश ओझा के खिलाफ खुद व पोती के साथ अभद्रता करने का मामला दर्ज कराया है।
उप प्रमुख ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि आरोपित रत्नेश बीती रात अचानक मेरे घर का दरवाजा खोलकर अंदर आ गया और मेरे साथ अकारण गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने लगा। जब इसका विरोध मेरी पोती के द्वारा किया गया तो उसके साथ भी गलत नियत से अभद्रता की। यह देख मेरे बेटे एवं पोते ने उसका विरोध किया तो रत्नेश के द्वारा उन दोनों के साथ भी मारपीट की। पुलिस को बताई की किसी तरह घर के सदस्यों ने आरोपित को घर से बाहर निकाला। पुलिस को बताया कि बाहर निकालने के बाद आरोपित ने पूरे परिवार को तेजाब फेंक कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस बाबत उप प्रमुख ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
थाना प्रभारी सुरदीप महतो ने बताया कि पूरे घटनाक्रम व उप प्रमुख मीना देवी के लिखित आवेदन के आधार पर आईईएल थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।