गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग बी टाइप स्थित आवासीय कॉलोनी के एक आवास संख्या AW/12 के बरामदे से बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गई बाइक थाना क्षेत्र के स्वांग बी टाइप निवासी रणधीर सिंह (Randhir Singh) की JH09AH 7202 हीरो स्प्लेंडर प्लस है। पुलिस को दिए आवेदन में भुक्तभोगी ने बताया है कि वे बीती रात अन्य दिनों की तरह मोटरसाइकिल को अपने आवासीय क्वार्टर के बरामदे में लगाकर सोने चले गए। अहले सुबह जब पत्नी उठी तो देखा कि बरामदे में लगा मुख्य दरवाजे के ताला टूटा पड़ा है और उसकी उक्त बाइक वहां नहीं थी। बताया कि उक्त स्थल पर पूर्व से एक स्कूटी सहित तीन अन्य बाइक लगी हुई थी। मगर अज्ञात चोरों ने हीरो स्प्लेंडर प्लस को ही निशाना बनाया। बताया कि अपने स्तर से आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला, अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को वहां से गायब कर दिया। इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन स्थानीय गोमिया थाने में दिया गया है।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।