गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत चीतु स्थित एकरा स्टोन वर्क्स (EQRA STONE WORKS) क्रशर के आधा दर्जन कर्मियों (मजदुर व मिस्त्री सहित गार्ड) को अज्ञात लोगों द्वारा हथियार का भय दिखाकर अगवा करने के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर सेल की सहायता से मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। एक को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र तो दूसरे की पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है। अपराधियों द्वारा क्रेशर कर्मियों के अगवा करने के दौरान उपयोग में लाया गया हथियार अभी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस दोनों को पकड़कर आईईएल थाना लाई है, जहां गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, आईईएल थाना के प्रभारी थाना प्रभारी सुरदीप महतो द्वारा पूछताछ में दोनो ने घटना में शामिल होने की बात कबूल करते हुए घटनाक्रम मे कुल 6 लोगों के शामिल होने की बात कही है। पुलिस अन्य चार की गिरफ्तारी सहित हथियार की बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है। अन्य सभी गिरफ्तारी होने तक पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।