गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलुंग निवासी विजय कुमार महतो ने चतरोचट्टी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रंगदारी मांगने और मोबाइल छिनतई का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
विजय ने लिखित आवेदन देते हुए पुलिस को बताया है कि बीते एक सितंबर की देर रात क्रमशः 20 व 25 साल के दो युवक हुरलुंग पंचायत के जरिया गांव स्थित रेहवा टोला मेरे मुर्गी फार्म पहुंचे और नदी पार जाने का रास्ता पूछने लगे। घर से बाहर निकले पुत्र चंद्र प्रकाश महतो को रास्ता दिखाने की बात कहने लगे। जब चंद्र प्रकाश ने जाने में असमर्थता जताई और मैं खुद वहां पहुंचा तो मुझसे भी पहले नदी पार जाने का रास्ता उक्त युवकों द्वारा पूछा गया और तत्पश्चात गाली गलौज और मारपीट किया गया। दोनों युवकों द्वारा रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की गई। पुलिस को बताया कि जब वे गरीबी की दुहाई देकर पैसे देने में खुद को अक्षम बताया तो उक्त युवकों ने मुर्गी फार्म संचालक का ओप्पो का स्मार्टफोन यह कहते हुए छीन लिया की इंतजाम करके रखो एक सप्ताह का समय तुम्हारे पास है मैं आकर ले जाऊंगा। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी उक्त युवकों ने संचालक को दिया।
घटनाक्रम से डरे सहमे मुर्गी फार्म संचालक ने बीती शाम चतरोचट्टी थाना में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया है।