गोमिया। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के गोमिया कनीय विद्युत अभियंता नरेंद्र मिंज ने गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल सहित वनबी स्वांग में विद्युतकर्मियों संग बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की। उक्त छापेमारी में तुलबुल सुंडी टोला के अरुण साव द्वारा मुख्य एलटी लाइन से पीवीसी तार द्वारा अवैध कनेक्शन से मुर्गी फार्म चलाते हुए पकड़ा, वनबी स्वांग के चंदन कुमार एलटी लाइन से हुक फंसाकर बिजली चोरी कर रहे थे, इसीप्रकार वनबी स्वांग के सावित्री देवी द्वारा भी टोका फंसाकर बिजली चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि सावित्री देवी का पूर्व में बकाया राशि 10 हजार 822 होने पर पूर्व में ही बिजली विच्छेद किया गया था। बताया कि तीनों आरोपितों द्वारा झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड को 51 हजार 582 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। इस संबंध में कनीय अभियंता ने चारों को नामजद करते हुए आरोप दर्ज करते हुए विद्युत अधिनियम 135/137 के तहत केस दर्ज कराया गया है।