place Current Pin : 822114
Loading...


गोमिया काली मंदिर के पीछे और हजारी रेलवे लाइन के समीप प्रतिदिन लगता है लाखों का जुआ, गोमिया पुलिस मौन

location_on Gomia access_time 12-Sep-21, 12:05 PM

👁 2249 | toll 1620



Bokaro Status check_circle 1.5 star
Public

गोमिया। पुलिस अधीक्षक बोकारो द्वारा भले ही जिले भर में जुआ, नशा जैसी बुराइयों पर लगाम लगाने की लाख कोशिश की जा रही है, लेकिन बेरमो अनुमंडल के गोमिया पुलिस प्रशासन द्वारा उनके निर्देश पर ध्यान न देने से गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया प्राचीन काली मंदिर भीखा अहरा तालाब के बगल, हजारी मोड और पुराना माइनस के समीप रेलवे लाइन के बगल में चल रहे जुआ के खेल पर रोक नहीं लग सकी है। उक्त स्थल पर लाखों रुपए का जुआ रोज खेला जा रहा है, जिससे दर्जनों परिवार बर्बाद हो रहे हैं। जबकि बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ द्वारा समय समय पर क्राइम मीटिंग आयोजित कर जुआ, सट्टा, कोयला, लोहा तस्करी आदि पर प्रतिबंध लगाने के सख्त निर्देश दिए जाते हैं। लेकिन इनके इन निर्देशों का असर अब तक उक्त स्थल में दिखाई नहीं दे रहा है। हालात ये है कि क्षेत्र में अनेक संदिग्ध लोग दम से जुआ का कारोबार चला रहे हैं जहाँ गोमिया, होसिर, साड़म, बोकारो थर्मल, कथारा, अंतरजिला हजारीबाग के नेरकी आदि क्षेत्रों से जुआड़ी पहुंचते हैं। काली मंदिर भीखा अहरा तालाब के निकट व हजारी रेल लाइन किनारे घने झाड़ियों में जुआ खेलने वालों की भीड़ सुबह-शाम देखी जा सकती है। पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी है, परंतु वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न होने से अवैध जुआ कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं। बता दें कि दोनों जुआ अड्डा में पूर्व में कथित रूप से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लाखों की लूट की बात भी उभर कर सामने आई थी। बावजूद इसके बरसात के दिनों व तपती धूप में टेंट पंडाल डालकर लाखों के जुए का संचालन और गोमिया पुलिस की अनभिज्ञता अपाच्य साबित हो रही है।



More from Bokaro Status :

बोकारो जिला महिला अंडर-23 क्रिकेट टीम मे गोमिया की खुशी का चयन, खुशी गुरुवार को खेलेगी अपना पहला मैच

location_on Bokaro
access_time 07-May-25, 10:43 AM

नाजायज प्रेम संबंध में अलगाव के डर से भाभो भैसुर ने किया सुसाइड, दोनों को एक जगह ले जाकर किया दाह संस्कार, घरवालों सहित ग्रामीणों ने मामले को छिपाने का किया प्रयास, मामला संज्ञान मे आने के बाद पुलिस छानबीन मे जुटी, गोमिया की घटना

location_on BOKARO
access_time 12-Apr-25, 09:20 PM

बोकारो जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम मे गोमिया की खुशी का चयन, हर्ष

location_on Bokaro
access_time 16-Mar-25, 10:12 AM

गोमिया में एक युवक ने विधवा महिला से स्वांग शिव मंदीर मे रचाया प्रेम विवाह, लोगों की लगी भीड़

location_on BOKARO
access_time 19-Feb-25, 09:54 PM

रेलवे लाइन में मिला गोमिया बस्ती निवासी वृद्ध व्यक्ति का शव

location_on Gomia
access_time 04-Apr-24, 04:29 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play