गोमिया। पुलिस अधीक्षक बोकारो द्वारा भले ही जिले भर में जुआ, नशा जैसी बुराइयों पर लगाम लगाने की लाख कोशिश की जा रही है, लेकिन बेरमो अनुमंडल के गोमिया पुलिस प्रशासन द्वारा उनके निर्देश पर ध्यान न देने से गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया प्राचीन काली मंदिर भीखा अहरा तालाब के बगल, हजारी मोड और पुराना माइनस के समीप रेलवे लाइन के बगल में चल रहे जुआ के खेल पर रोक नहीं लग सकी है। उक्त स्थल पर लाखों रुपए का जुआ रोज खेला जा रहा है, जिससे दर्जनों परिवार बर्बाद हो रहे हैं।
जबकि बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ द्वारा समय समय पर क्राइम मीटिंग आयोजित कर जुआ, सट्टा, कोयला, लोहा तस्करी आदि पर प्रतिबंध लगाने के सख्त निर्देश दिए जाते हैं। लेकिन इनके इन निर्देशों का असर अब तक उक्त स्थल में दिखाई नहीं दे रहा है।
हालात ये है कि क्षेत्र में अनेक संदिग्ध लोग दम से जुआ का कारोबार चला रहे हैं जहाँ गोमिया, होसिर, साड़म, बोकारो थर्मल, कथारा, अंतरजिला हजारीबाग के नेरकी आदि क्षेत्रों से जुआड़ी पहुंचते हैं। काली मंदिर भीखा अहरा तालाब के निकट व हजारी रेल लाइन किनारे घने झाड़ियों में जुआ खेलने वालों की भीड़ सुबह-शाम देखी जा सकती है। पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी है, परंतु वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न होने से अवैध जुआ कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं।
बता दें कि दोनों जुआ अड्डा में पूर्व में कथित रूप से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लाखों की लूट की बात भी उभर कर सामने आई थी। बावजूद इसके बरसात के दिनों व तपती धूप में टेंट पंडाल डालकर लाखों के जुए का संचालन और गोमिया पुलिस की अनभिज्ञता अपाच्य साबित हो रही है।