गोमिया। बैंक ऑफ इंडिया के 116वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को गोमिया शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक दीपक कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को बैंक मोड़ के पास खली जमीं में पौधारोपण किया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों सहित अपने सभी ग्राहकों के सेवा व सहायता का संकल्प भी लिया।
वरीय प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि बैंक के 116वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रयास में 10 पौधे लगाए। बैंक शाखा के वरिष्ठ नागरिकों के सेवार्थ ग्राहकों के सहायता के लिए पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से संकल्प दिलाया गया।
बताया कि आज बैंक अपने सभी ग्राहकों को डिजीटल सेवा प्रदान कर रहा है। बैंक ने 116वां स्थापना दिवस पर 116 प्रधानमंत्री जनधन खातों में ओवर ड्राफ्टिंग किया गया वहीं केवल मंगलवार को 37 लाख के अंडर रिटेल एवं एमएसएमई लोन का भी सेंशन किया गया। इसीप्रकार एक दिन में ग्राहकों के लिए कम व्याज दर पर बैंक द्वारा एमएसएमई, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन सेंशन करने की बात कही गई।
इस अवसर पर विशेष सहायक अरविंद कुमार, शिवशंकर भगत, सिद्धार्थ कुमार, साबिर अहमद, संजय कुमार, हिना परवेज, चंपा कुमारी, उर्मिला कुमारी, प्रभात गुप्ता, प्रवीन कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।