गोमिया। गोमिया बैंक मोड़ स्थित हाई मास्क लाइट विगत तीन माह से ख़राब है। जिस कारण उक्त लाईट अब मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। स्थानीय लोग बताते है कि उक्त लाईट बनाने के लिए कई बार जन प्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण कराया जाता है उसके बाद भी उक्त लाईट की स्थिति जस की तस बनी रहती है। बताते हैं कि ग्रामीण चंदे या निजी खर्च से मरम्मति मेंटेनेंस भी कराते है परंतु आर्थिक स्थिति के कारण बार बार निजी खर्च उठाना आसान नहीं होता है। बताया कि महत्वपूर्ण बात तो यह भी है कि मास्क लाइट के ठीक नीचे डॉ. अंबेडकर (बाबा साहेब) की प्रतिमा भी स्थित है गोमिया रेलवे स्टेशन, गोमिया बारूद कारखाना का आवागमन सहित आधा दर्जन से अधिक सरकारी निजी बैंक का केंद्र है। बावजूद इसके इतने समय बीत जाने पर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई अमल नही किया जा रहा है। स्थानीय लोगों से प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त लाईट के खराब रहने से रात्रि में ट्रेन के सफर से लौटने वाले यात्रियों को घोर परेशानी हो रहा है। इसलिए उक्त हाई मास्क लाईट का रख रखाव एवं मरम्मति कराया जाए।