गोमिया। गोमिया प्रखंड के होसिर पंचायत सचिवालय में रविवार को चंद्रवंशी समाज के उपाध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कोरोना के दूसरी लहर के दौरान क्षेत्र में असमय जान गवां चुके लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
इस दौरान चंद्रवंशी समाज के पूर्व अध्यक्ष सह होटल व्यवसाई दिवंगत राजनारायण प्रसाद, सरकारी शिक्षक सह समाज के पूर्व सचिव देवेंद्र कुमार वर्मा समेत दो अन्य सेवानिवृत कर्मचारियों को पूरे समाज के लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे दिवंगत के परिजन के आंसू रोके नहीं रुक रहे थे। किसी की पत्नी ने, किसी के माता-पिता ने तो किसी की बच्चों सहित अन्य परिजनों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मौके पर भगवान दास, दिनेश्वर राम, गीता देवी, अनिता वर्मा, देवी राम, विशाल कुमार वर्मा, रामदास राम, रामकिसुन राम, हरिश्चंद्र राम, कुलदीप राम, नवीन कुमार, सुनील राम, सुधीर कुमार, सुरेंद्र राम, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार, राहुल राज, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।