गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया-पेटरवार मुख्य सड़क स्थित होसिर तेतरिया टांड़ तालाब के समीप एक बाइक JH09AP 4117 हीरो स्प्लेंडर प्ल्स पर सवार एक शराबी युवक रविवार दोपहर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आजसू के गोमिया प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी द्वारा उठाकर गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मिथुन ने बताया कि युवक बीच सड़क में मोटरसाइकिल समेत अचेत व लावारिस हालात में गिरा पड़ा था। स्थानीय लोगों का एक समूह उसे देखकर आगे निकल जा रहा था, भीड़ देखकर जब मैं वहां पहुंचने पर पता चला कि एक शराबी युवक गंभीर हालत में औंधे मुंह गिरा पड़ा है। बताया कि गोमिया पुलिस को सूचना देते हुए गंभीर रूप से घायल शराबी युवक को उठाकर तत्काल गोमिया अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां शराब के नशे में धुत उक्त युवक महिला चिकित्सकों के साथ अभद्रता व हंगामा करने लगा। सूचनोपरांत अस्पताल पहुंची गोमिया थाना पुलिस और पुरुष चिकित्सकों को भी शराबी युवक ने खूब गाली गलौज किया।
बहरहाल खबर लिखे जाने तक युवक का फर्स्ट एड के किया जा रहा था। घायल की पहचान गोमिया हरिजन टोला निवासी दिनेश रविदास के रूप में की गई है। वहीं घायल के मोटरसाइकिल को गोमिया थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।