गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने में आवेदन देकर अपनी बालिग पुत्री सह स्कूली छात्रा को 03 सितंबर के दिन स्कूल से बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। महिला ने आवेदन में लिखा हैं कि उसकी पुत्री शुक्रवार सुबह को स्कूल जाने की बात कह घर से निकली और साढ़े ग्यारह बजे के आसपास मेरे फोन में एक फोन आया जिसमें एक युवक अपना नाम अजय बताते हुए बेटी का नाम लेकर शादी कर लेने की बात कही। इस मामले में महिला ने साड़म बंगाली टोला के शीतल हलधर पर पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
इस बाबत गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की जा रही है।