ख़लारी।हेसालोंग विस्थापित प्रभावित मोर्चा द्वारा जमीन के बदले नौकरी मुआवजा की मांग को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता के विफल होने के बाद आहूत धरना छठे दिन भी जारी रहा। जिसके कारण छठे दिन भी पिपरवार राजधर साइडिंग से कोयला डिस्पैच पूरी तरह ठप रहा।30 अगस्त से आहूत आंदोलन के तहत कोयला रैक ढुलाई को ग्रामीणों ने ट्रैक जाम कर बन्द करा दिया है जिसके कारण कोयला डिस्पैच ठप हो गया है।शनिवार को निर्धारित समय के अनुसार विधायक समरीलाल तथा सीसीएल पिपरवार जीएम सीबी सहाय एव अन्य अधिकारी तथा ख़लारी अंचल निरीक्षक सत्यम भारद्वाज की उपस्थिति में वार्ता शुरू हुई।जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि पिपरवार राजधर साइडिंग रेल लाइन में उनकी जमीन ली गई लेकिन नौकरी मुआवजा देने में प्रबंधन आजतक आश्वासन और झूठे वादे देकर काम चलाता रहा। जमीन के बदले मुआवजा एवं नौकरी की मांग को लेकर 6 दिनों से धरना दे रहे रैयतो से प्रबंधन ने छः महीने समय मांगा।वही विधायक ने सीसीएल प्रबंधन एवं खलारी अंचल के अधिकारियों को कानूनी एवं तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए जल्द से जल्द रैयतों के सभी जायज मांगों को पूरा करने का निर्देश दिया।ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन ने हमेशा आश्वासन देकर ठगने का काम किया है लेकिन आजतक कोई ठोस पहल नहीं किया गया।इसलिए ग्रामीण प्रबंधन की बातों में नही आने वाले हैं और अब अनिश्चितकालीन कोयला रैक ढुलाई बाधित रहेगा।।वार्ता में विधायक समरीलाल एव अंचल निरीक्षक सत्यम भारद्वाज, पिपरवार जीएम सीबी सहाय ,प्रमुख सोनी तिग्गा,जिला परिषद रतिया गंझू, मुखिया पुतुल देवी,शैलेन्द्र शर्मा,मोर्चा की ओर से अजय साव,भोला प्रसाद,रविन्द्र प्रसाद,हेमलाल गंझू,राधेश्याम सहित कई ग्रामीण शामिल थे।