गोमिया। गोमिया प्रखंड के होसिर पेट्रोल पंप के नजदीक साड़म सब स्टेशन विद्युतीकरण के लिए गाड़े जा रहे पोल का स्थानीय रैयत विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए झारखंड आंदोलनकारी सह रैयत किसान इन्द्रनाथ साहू ने कहा है कि विद्युतीकरण के लिए गाड़े जा रहे पोल को उनके उपजाऊ खेत के बीचो-बीच गाड़ दिया गया है। जिससे अब उन्हें निकट भविष्य में कृषि कार्य के दौरान किसी बड़े दुर्घटना व जनहानि का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा कि विभाग मनमर्जी पोल गाड़े जा रहा है जबकि उसे खेत के बगल में भी गाड़ा जा सकता है। बीच खेत मे पोल लगाना हम किसानों के लिए खतरे से खाली नहीं है।
रैयत पंचमलाल नायक एवं राजेन्द्र साव ने कहा कि खेतो के बीचों-बीच में 33 हजार वोल्ट के दर्जनों बिजली का पोल लगा दिया गया है। अब उसमें बिजली का तार लगाना बाकी है। बिजली पोल एवं तार लगा देने के बाद से हम किसानों को कृषि कार्य में बाधा उत्पन्न होगी। अगर भविष्य में यहां कभी मकान बनाना हो या फिर कोई काम करना हो तो ऐसे में लगातार दुर्घटनाओ की आशंका बनी रहेगी। रैयतों ने बताया की पहले से लगे कई किसानों के खेतो में भी बिजली पोल से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण रैयतों ने इस संबंध में एसडीएम बेरमो, कार्यपालक विद्युत अभियंता तेनुघाट, सीओ गोमिया को पत्र लिखकर उपजाऊ जमीन से पोल हटाने की मांग की है।
मौके पर रैयत खिरोधर साव, अशोक साव, जगेश्वर करमाली, रामराज करमाली, राहुल राम, झरी राम, सरस्वती देवी, अम्बावती देवी आदि मौजूद थी।