घरेलू जमीन विवाद में गोमिया के एक परिवार ने 15 सितंबर से गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ में करेगी बेमियादी धरना प्रदर्शन, एसडीएम से की जमीन विवाद निपटाने की फरियाद
गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पोस्ट ऑफिस मोड़ निवासी अरुण प्रसाद की पत्नी पुतुल देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को पत्र देकर घरेलू जमीन विवाद सुलझाने की गुहार लगाई है।
पुतुल देवी ने आवेदन में अपने निर्माण कार्य मे गोतिया पर अकारण परेशान करने, जाति, समाज के मुखिया और पंचों की बात का अवमानना करने सहित मानसिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए विवाद को सुलझाने की बात कही है। आवेदन में बताया कि वह प्रशासन से गुहार लगाते लगाते थक चुकी है। यदि इस बार जमीन विवाद नहीं सुलझता है तो वह सपरिवार 15 सितंबर को गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित बस पड़ाव में बेमियादी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।