गोमिया। कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षा एवं कदाचार मुक्त जेपीएससी परीक्षा के आयोजन को लेकर गोमिया बीडीओ कपिल कुमार एवं सीओ संदीप अनुराग टोपनो द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से प्रखंड में प्रस्तावित 5 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों का निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। सभी प्रस्तावित सेंटर में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, बिजली, पेयजल आदि के व्यवस्था की जानकारी ली तथा विद्यालय प्रबंधन को साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन गोमिया में 19 सितंबर को होने वाले जेपीएससी के संभावित 5 परीक्षा केंद्रों क्रमशः पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के लिए 1008, प्लस टू उच्च विद्यालय गोमिया 300, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग 240, डीएवी स्वांग 588 सहित लोयोला उच्च विद्यालय के लिए 216 अभ्यर्थियों के साथ कुल 2353 अभ्यर्थियों के शामिल होना तय हुआ है। बताया कि इसी निमित्त विद्यालयों का जायजा लिया गया है और तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को उपायुक्त बोकारो के साथ सभी 5 विद्यालयों के प्राचार्य का बैठक प्रस्तावित है।
इस दौरान उनके साथ आईईएल थाना प्रभारी आशीष खाखा व अन्य उपस्थित थे।