गोमिया वेक्सनीनेशन साइट में मची भगदड़, वेक्सीनेशन हुई बंद, निराश होकर लौटे लोग, गोमिया के सुदूरवर्ती चतरोचट्टी, मंगरो, चुट्टे, कर्री गांव के ग्रामीण आधी रात से लगा रहे अपना नंबर, सुबह से शाम तक लगती है कागज की चीथड़ों और ढेले-पत्थरों की कतार
गोमिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया स्थित वेक्सिनेशन सेंटर में मंगलवार को भगदड़ मच गई। प्रशासन के मौजूदगी में वेक्सीनेशन कराने आए सैकड़ो लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताख पर रख सेंटर के अंदर घुस गए और सेंटर के कोरिडोर तथा कमरे में कब्जा कर लिया। मची अफरा तफरी के बीच नौबत यह आ गई वेक्सिनेशन को बंद करना पड़ गया। मौके पर मौजूद वेक्सीनेशन साइट के सुरक्षाकर्मी निरंजन कुमार ने बताया कि वेक्सिनेशन चल रहा था, इसी बीच भारी बारिश होने लगी। एकाएक भारी भीड़ गेट के पास जमा हो गई, जैसे ही गेट खुला लोगों ने सुरक्षा कर्मियों को धकेलते हुए अंदर घुसकर धक्का मुक्की करने लगे। बताया कि इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बार-बार पंक्तिबद्ध तरीके से आने की समझाइश के बावजूद लोग नहीं माने मजबूरन वेक्सीनेशन डाटा ऑपरेटर सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी वेक्सिनेशन छोड़ सेंटर से बाहर निकल गए। इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंस दिखा ना किसी के चेहरे में मास्क। वेक्सीनेशन सेंटर के अंदर बाहर आधार कार्ड की प्रति लेकर सैकड़ों लोग वेक्सिन लेने के लिए जमा हुए जो बिना वेक्सिन लिए बाहर निकलने तैयार नहीं हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला ने बताया कि मंगलवार को वेक्सिनेशन शुरू होने के बाद से कुल 100 लोगों को वेक्सिन लगाया जा चुका था तभी भगदड़ शुरू हो हुई। कुल 130 लोगों को वेक्सिन लगाया जाना था।
वहीं वेक्सीनेट होने के लिए आए लोगों ने जानकारी दिया कि भगदड़ का मुख्य कारण आज कम वेक्सिन का उपलब्ध होना है। जैसे ही लोगों को पता चला कि 500 से ज्यादा की संख्या में वेक्सिन लेने आए लोगों ने पहले लेने की कोशिश शुरू कर दिया और भगदड़ शुरू हो गई। सैकड़ो लोग एक-साथ सेंटर के अंदर घुसकर कोरिडोर और कमरों में कब्जा कर बैठ गए। परिणामस्वरूप वेक्सनीनेशन सेंटर में ताला जड़ दिया गया।
वेक्सीनेशन का इंतजार, कागज के चीथड़ों, ढेले व पत्थरों सहित आधार की प्रति की कतार, आधी रात से जमा हो रहे लोग
गोमिया में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यहां सुदूरवर्ती गांवों गांवों औऱ अन्यत्र जिलों के लोग भी वेक्सीन करवाने पहुंच रहे हैं। गोमिया के वेक्सीनेशन सेंटर पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। मौजूद होसिर, देवीपुर, चतरोचट्टी, मंगरो, चुट्टे की ग्रामीण महिला काजल देवी, मीना देवी, सुगिया देवी, भिखनी देवी, तिलेश्वरी देवी, पुसनी देवी आशोक महतो ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर एक दिन पहले या आधी रात से ही लोग कतार में अपना नंबर लगाने की मशक्कत कर रहे हैं। हमलोग बीती रात से ही यहां पहुंचकर अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं। बताया कि यहां आए लोग सड़कों से ढेले, पत्थरों, कागज की चीथड़ों सहित आआधार कार्ड की छायाप्रति को रखकर अपना नंबर फिक्स कर रहे हैं। मची भगदड़ और बंद वेक्सीनेशन से हमलोगों को अब और हीं विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
अफवाह के भी शिकार
रधिया देवी ने बताया कि वेक्सीन की किल्लत होने और सरकारी योजनाओं से वंचित होने के कयासों की वजह से हर कोई जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन कराना चाहता है।
हालात ये हैं कि कतार में अपना नंबर फिक्स करने के लिए लोग कागज के टुकड़ों, ढेले-पत्थरों और अपने अन्य सामान रख रहे हैं। यहां कतार में हर वक्त खड़े रहना संभव नहीं है तो लोग अपना सामान रख कर स्पॉट निर्धारित कर रहे हैं।