गोमिया। तेनुघाट उप कारा में 17 सीएलए के मामले में (अंडर ट्रायल) सजा काट रहे चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के छोटकी सीधाबारा निवासी (अंडर ट्रायल) कैदी चुगली मियां अलियास निजामुद्दीन अंसारी 63 वर्ष की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान तेनुघाट स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में हो गई।
तेनुघाट उप कारा प्रभारी जेलर अरुण कुमार शर्मा ने कहा, गोमिया थाना कांड संख्या 57/2001 के अंतर्गत 17 सीएलए सहित आर्म्स एक्ट के मामले में (अंडर ट्रायल) 4 साल से जेल गया था। वह बिल्कुल स्वस्थ था। शुक्रवार को अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
क्या कहते हैं अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ?
मामले में पूछे जाने पर अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंभु कुमार ने बताया कि कैदी मरीज को गंभीर अवस्था मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
मृत कैदी के भाई ने लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक कैदी चुगली मियां के छोटे भाई अयूब अंसारी ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है कि उसके भाई की मौत जेल में ही हो चुकी थी। शव के ऊपर उल्टी (बोमेटिंग) वगैरह लगी थी। यहां चिकित्सकों द्वारा उसे छुआ भी नहीं गया था। अस्पताल प्रबंधन को कहे जाने पर साफ सफाई कराई गई थी। इसी प्रकार चचेरे भाई मो. हबीब ने भी जेल प्रशासन पर सूचना में देरी सहित अन्य गंभीर आरोप लगाया है। वहीं घटना के बाद अस्पताल में पहुंचे बेटे मो. ताजीम अंसारी का रो-रोकर बुरा हाल है।
खबर लिखे जाने तक तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए कृत कार्रवाई में जुटे हुए थे।