गोमिया। गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने कोविड वेक्सिनेशन को लेकर ड्राई रन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया का निरीक्षण किया एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला से वेक्सिनेशन की तैयारियों का जायजा लिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बारला ने कहा कि कोरोना के टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हीं टीकाकरण के लिए सूची के अनुसार पर्याप्त मात्रा में सीरिंज और टीका की सामग्री भंडारण होगा और वहां से सभी कक्षों यथा वैक्सिनेशन रूम, ऑब्जरवेंशन रूम तक तथा जहां जरूरत होगी वहां भेजा जाएगा। बताया कि इसके लिए क्रमशः अलग अलग सेनेटाइजर रूम, रजिस्ट्रेशन रूम, वेटिंग रूम बनाया गया है। बुधवार को एनएमसीएच में कोरोना टीका भंडारण यूनिट का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
बताया कि सरकार से टीका उपलब्ध होने के बाद दिशा-निर्देश के अनुसार टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए तिथि निर्धारित नहीं है, पर हम यह मानकर चल रहे हैं कि इसी महीने टीकाकरण का काम शुरू होगा। यहां पूरी तैयारी है और रखरखाव के लिए पूरे उपकरण मौजूद हैं। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।