गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलुंग निवासिनी कौशल्या देवी ने कहा है कि मेरी ख़रीदगी जमीन में गांव के ही महादेव रजक सहित अन्य लोगों के द्वारा जमीन में जोत आबाद व निर्माणकार्य के समय बराबर बाधा पहुँचाया जा रहा है। जबकी
उक्त भूमि को न्यायालय केश सं.-Original Suit No. 09 of 2018 तथा अंचल कार्यालय द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को अपने स्तर से निष्पादित करने का आदेश प्राप्त है। पीड़िता ने चतरोचट्टी थाना द्वारा मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।