गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र में एक घर में हुई जेवरात समेत नकदी की चोरी का खुलासा करते हुए गोमिया पुलिस ने मुख्य आरोपी को चोरी किए गए जेवरात सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पलिहारी गुरुडीह निवासी अविनाश कुमार सिंह ने प्रवीण सोनी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि जब उनकी पत्नी मायके जाने के लिए अलमारी खोली तो उसके सभी आभूषण (300 ग्राम जिसमें सोने, चांदी के अलावा हीरे के जेवरात शामिल हैं) जो लगभग 15 लाख के थे। बिल सहित लेकर फरार हो गया था।
आवेदन में भुक्तभोगी ने बताया था कि आरोपित प्रवीण उक्त जेवरों को लेकर भाग गया। वहीं पिछले दिनों कुछेक सामानों की चोरी कर अन्यत्र बेचने सहित एक्सिस बैंक खाता से 3 लाख रुपए एटीएम के माध्यम से निकासी करने का भी आरोप लगया गया था।
केस के जांच अधिकारी महाबीर पंडित ने बुधवार को इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष खाखा के नेतृत्व में पीसी आयोजित कर बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। मामला दर्ज होने के 5 दिनों बाद जांच टीम ने आरोपी प्रवीण को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए गहने बरामद किए। बताया कि 80 फीसदी आभूषणों की रिकवरी हो गई है। इसके अलावा अलमीरा का चाबी भी बरामद की गई है। शेष आभूषणों को आरोपी किसी जगह बेच चुका है। इसीप्रकार 3 लाख रुपए के बारे में पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रवीण उसे जुए में हार गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेज दिया है।