गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा बैंक मोड़ से बुधवार की दोपहर पुनः अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गई बाइक चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बनचतरा निवासी चिंतामन भोगता की हीरो एच एफ डीलक्स JH08D 8795 है। जिसे उसका भतीजा संजीत कुमार भोगता बाइक लेकर बैंक पासबुक अपडेट कराने गया था।
संजीत ने पुलिस को बताया है कि वे बैंक परिसर में गाड़ी खड़ी कर बैंक से पासबुक अपडेट कराने गए थे। भुक्तभोगी ने बताया है कि जब बैंक से बाहर आए तो उसकी उक्त बाइक वहां नहीं थी। आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला। अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को वहां से गायब कर दिया। सूचनोपरांत पहुंचे एसआई राजू राणा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें दो संदिग्ध लोगों की पहचान की गई है। एक पीला शर्ट में जबकि दूसरा ग्रे टी शर्ट पहना युवक घटना को अंजाम देता दिखाई दे रहा है। बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी हैं। जल्द ही पुलिस चोरों की गिरफ्तारी कर लेगी।
बता दें कि वर्ष 2021 में आईईएल थाना क्षेत्र से दसवीं और बैंक परिसर से आठवीं बाइक की चोरी हुई है।